CSK players are leaving no stone unturned in their preparations ahead of their opening game of the season against arch-rivals Mumbai Indians. The two teams will clash in the first game of the season which will be played at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on September 19. Ahead of the season-opener, CSK players took part in an intra-squad practice match recently.
19 सितंबर से यूएई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होगा. कोविड 19 की वजह से खिलाड़ी पिछले 6 महीनों से मैदान पर नहीं उतरे हैं. इसी बात को देखते हुए सभी टीमें लगभग एक महीने पहले ही यूएई पहुंच गई थी ताकि खिलाड़ी मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर पाएं. इस साथ ही टीम के खिलाड़ी आपस में प्रैक्टिस मैच भी खेल रहे हैं.
#MSDhoni #MSDhoniVideo #CSKTeam